"स्थानीय देशी शराब की दुकान के पास दो युवक आपसी विवाद को लेकर एक दूसरे के खून के हुए प्यासे, गंभीरावस्था मे जिला अस्पताल रेफर"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय देशी शराब की दुकान के पास शुक्रवार को अपराह्न दो युवक आपसी विवाद को लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये। इस दरम्यान जमकर हुई मारपीट और छुरेबाजी में एक पक्ष के कस्बा के अगरधत्ता निवासी रमेश सिंह (50) व दूसरे पक्ष के पकड़ीतर निवासी चंदन (27) बुरी तरह घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाई जहां घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकार सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व रमेश सिंह के डेरा (कर्बला) पर रमेश सिंह के साथ चन्दन ने पार्टी मनाया था इसमे अन्य कई लोग शामिल थे और जमकर शराब पार्टी हुई थी। इसी पार्टी में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और मामला पुलिस तक पहुंचा था जहां आपसी समझौता के बाद दोनो पक्ष घर चले आए थे।घटना के संबंध में एसओ गड़वार राजीव सिंह ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्यवाई की जायेगी। इधर घटना को लेकर पुलिस सतर्क नजर आई और दोनों युवकों के मुहल्लों में पुलिस का पहरा रहा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय