Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस ग्राम पंचायत में डीएफओ नें दिए 3 हजार पौधे, वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

"डीएफओ नें ग्राम पंचायत हल्दी को दिए तीन हजार पौधे, वृक्षारोपण कार्यक्रम में वक्ताओं ने वृक्षारोपण व कोरोनावायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक"

खबरें आजतक Live

हल्दी (बलिया, उत्तर प्रदेश)। हल्दी ग्राम में वुधवार को वृक्षारोपड़ जनआंदोलन 2021 और वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत हल्दी ग्राम के प्रधान और ग्राम के प्रबुध लोगों द्वारा मिलकर गांव की महिलाओं के साथ वृक्षारोपड़ का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें श्रद्धा यादव डी०एफ०ओ० बलिया के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपड़ का कार्य किया गया। श्रद्धा यादव की तरफ से 3000 पौधे हल्दी ग्राम को दिये गए। वहीं अरूण कुमार सिंह डायरेक्टर सनबीम स्कूल ने कुछ अन्य बिन्दुओं की ओर ध्यान आकिर्षत करते हुए गांव वालों को बताया, जिसमें कोरोना टीकाकरण और वृक्षारोपड़ विषय विशेष रहा। श्रद्धा यादव ने इस कार्यक्रम में महिलाओं की कार्य की प्रशंशा की। उन्होंने सबको यह कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं, मास्क जरूर पहने। इस कार्यक्रम में संस्कृति सिंह प्रिन्सिपल ज्ञान पीठिका भी मौजूद रहीं। इन्होंने भी महिलाओं के द्वारा इस दौर में वृक्षारोपड़ के प्रति रूची की प्रशंशा की और हल्दी ग्रामवासियों को धन्यवाद किया।

इसी कड़ी में बड़सरी ग्राम के एक प्राथमिक विद्यालय में भी वृक्षारोपड़ का कार्य किया गया। वहां पर राजधारी सिंह पूर्व मंत्री वन विभाग भी मौजूद रहे। उन्होंने वृक्षारोपड़ के इस कार्य की सराहना की। लेकिन इस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि वृक्षों की सुरक्षा एक अहम बात है। उन्होंनें लोगों से कहा कि वृक्ष जितने लगाएं जाएं उससे ज्यादा उसकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। इस प्रोग्राम में दीनानाथ चौधरी पूर्व विधायक ने भी एक वृक्ष लगाया और उन्होंने यह बताया कि उन्होंने अपने प्रांगण में 600 पेड़ लगाए हैं, उन्होंने भी सभी का वृक्षारोपड़ के कार्य में उत्साहवर्धन किया। इस प्रोग्राम में ग्राम प्रधान एवं संस्कृति सिंह प्रिन्सिपल ज्ञान पीठिका ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी ग्राम वासियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए खूब उत्साहित किया।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---