"कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर बोला हमला, लगाए सरकार विरोधी नारे"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)।प्रदेश कांग्रेस पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी के आह्वान व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर व नगर अध्यक्ष नियाज अहमद की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौराहे पर स्थित जगरनाथ चौधरी स्मारक से हाथों में सरकार विरोधी शूक्तियां लिखी हुई तख्तियों लेकर पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे, जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर हमला बोला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया, जिसमें उन्होंने मोदी व योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सरकार की विभिन्न नाकमियां गिनाई। तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के मौजूद न होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार राम नारायण वर्मा को महामहिम राज्यपाल को संबोधित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से बढ़ती हुई महंगाई पर तत्काल रोक लगाने, रसोई गैस पर टेक्स कम करने, सरसों तेल, रिफाइंड तेल आदि खाद्य पदार्थों को सस्ता करने, डीजल पेट्रोल की बढ़ती दरों को कम करने, बस स्टेशन चौराहे से सभी मार्गों पर जाने वाले बिजली के नंगे तारों को केबल में बदलने, जर्जर बाजार हॉस्पिटल मार्ग को तत्काल बनवाने, गंधी मोहल्ला से लेकर चतुर्भुज नाथ मंदिर से लेकर पुरानी टंकी मार्गो को बनवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर वर्षों से जमे हुए अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर करने, क्रय केंद्रों पर किसानों का शोषण बंद करने व तत्काल अन्य क्रय केंद्र खोलकर किसानों से गेहूं की खरीदारी सुनिश्चित करने व गेहूं का तत्काल भुगतान करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से आनंद मिश्रा, अमरनाथ राम, मिट्ठू सिंह, मदन यादव, अमरनाथ गिरी, अजीत पाण्डेय, भरत चौहान, मनन सिंह, फिरोज अंसारी, अनिल कुमार पाण्डेय, अशोक राय, पंकज राय, अजय राय व देवेंद्र नाथ पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता