"रतसर नगर पंचायत के विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाने के मुद्दे पर किसान फोर्स एवं बलिया जिले के अधिशासी अभियंता के बीच हुई विस्तृत वार्ता"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। रतसर नगर पंचायत के विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाने के मुद्दे पर किसान फोर्स एवं बलिया जिले के अधिशासी अभियंता के बीच विस्तृत वार्ता हुई। किसान फोर्स की पहल पर गत 20 जून को जिलाधिकारी बलिया को विद्युत संबंधी समस्याओं के मद्देनजर एक पत्रक सौंपा गया था, जिसके तहत 29 जून को अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं की फरियाद सुनने रतसर उपकेंद्र पहुंचे। किसान फोर्स ने जय जवान जय किसान के नारों से अधिकारी का सम्मान किया। संस्थापक ए० के० सिंह, देवेन्द्र यादव, संजय सिंह ने पत्रक सौपा। समस्याओं का सिलसिलेवार ब्योरा दिया गया। पहले तो उपकेंद्र पर विद्युत उपकरणों जैसे कर्मियों के लिए सेफ्टी उपकरण, रस्सा, सीढ़ी आदि का पुख्ता इंतजाम हो, जिससे निर्भीक होकर सुगमता से काम किया जा सके। दूसरी गंभीर चर्चा ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर हुई।
इसके साथ ही जर्जर तारों, टूटे पोल को बदलने, अँधेरे टोले मुहल्लों में कनेक्शन देने तथा शहर से गुजरने वाले हाई टेंशन तारों के नीचे तार नेट लगाने की मांग की गयी। नगर पंचायत के लिए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग पर अभियंता ने कहा कि अभी बिलिंग ग्रामीण क्षेत्र की हो रही है। जब नगर की बिलिंग होगी तो बी ग्रेड की होगी तब 24 घंटे विद्युत बहाल होगा। साथ ही बिल भी बढेगा। विद्युत वोल्टेज पर उन्होंने कहा कि एरियर बंच कंडक्टर लग जाने के बाद लो वोल्टेज की समस्या पर काफी हद तक सुधार होगा। मांगो पर गंभीर होने का निर्देश देते हुए जे० ई० से कहा समस्याओं पर चार्ट तैयार करे तथा अवैध कनेक्शन पर रिपोर्ट दे। बरसात को देखते हुए मांगों को पूरा करने पर बिलम्ब होने की संभावना भी जताई। इस मौके पर किसान फोर्स के चीफ कमांडर छोटेलाल, बीरबल, राजनाथ, मुरली सिंह, जय प्रकाश, गोरख, जेके यादव के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय