Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इन प्रेमियों के प्यार के आगे लॉकडाउन हुआ बेअसर, इस शादी में नहीं गूंजी शहनाई, कुछ इस तरह प्रेमियों ने रचाई शादी, पुलिस बनी बाराती

"परिजन नहीं माने तो लड़की अपने घर से रात के अंधेरे में ही चल दी और अपने प्रेमी के साथ मंदिर में रचाया विवाह"

खबरें आजतक Live
जालौन (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी में एक तरफ योगी सरकार ने लॉकडाउन के बीच शादी में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने का फरमान जारी किया है। वहीं जालौन में एक शादी पूरें क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस शादी के लिए गांव में पंचायत हुई लेकिन फिर भी परिजन नहीं माने तो लड़की अपने घर से रात के अंधेरे में ही चल दी और अपने प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह रचा लिया। इस पूरे आयोजन में पुलिस बाराती बनी। प्रेमी युगल ने जब एक दूजे का होने की ठानी तो परिवार की बंदिशें और लॉकडाउन का असर भी बेअसर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला जहटौली थाना सिरसा कलार क्षेत्र का है। जहटौली निवासी 24 वर्षीय सुमित कुमार पड़ोस की ही 21 वर्षीय सरला से प्यार करता हैं। दोनों प्रेमियों में चल रहे इस प्रेम प्रसंग की परिजनों को भी भनक थी लेकिन शादी के लिए वह तैयार नहीं थे। बावजूद इसके दोनों ने शादी करने की ठान ली। सोमवार की रात युवती अपने प्रेमी के पास आने के लिए अपनें घर से पैदल ही निकल आई। यहां प्रेमी के घरवालों ने भी शादी पर एतराज जताया। गांव में पंचायत भी लगाई गई लेकिन लड़की के घर वाले तैयार नहीं हुए। इस पर दोनों ने हार नहीं मानी और थाना सिरसा कलार पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई

प्रेमिका को जब घरवालों ने समझाया तो वह नहीं मानी और वह अपने घर से प्यार की मंजिल को पाने के लिए निकल पड़ी। फिर पास के ही रहने वाले प्रेमी रास्ते से उसे अपने साथ ले आया। जब प्रेमी के घरवाले भी राजी नहीं हुए तो दोनों ने थाने जाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बातचीत कर जब उनके बालिग होने की बात कही, तो परिजनों को भी उनके प्यार के सामने घुटने टेकने पड़ गए। स्थानीय कस्बे के ही एक कथरी मंदिर में दोनों ने शादी की और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। हालांकि इस शादी के दौरान दोनों ने ही लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया। सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखते हुए व मास्क पहनकर ही शादी रचाई। ज्ञात हो कि प्रेमी युगल द्वारा पुलिस से मदद मांगने के बाद थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और बातचीत की। दोनों के ही परिजन मानने को तैयार नहीं थे लेकिन प्रेमी युगल भी अपनी जिद पर अड़ा रहा। आखिर में पुलिस ने जब दोनों के बालिग होने की बात रखी तो युवती के परिजन उससे रिश्ता तोड़कर चले गए जबकि प्रेमी के परिजन दोनों के प्यार के आगे झुक गए। शाम के वक्त गांव के ही एक कथरी मंदिर में प्रेमी युगल ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए पहले मास्क पहना और फिर एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

रिपोर्ट- जालौन डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---