"जिला पंचायत सदस्य पद गड़वार ब्लाक वार्ड नं० 45 के लिए पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी रामदरश यादव के चुनाव संचालन हेतु ग्राम सभा पचखोरा चट्टी पर मंगलवार को पार्टी कार्यालय का हुआ उद्घाटन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
पचखोरा (बलिया, उत्तर प्रदेश)। प्रदेश मे तमाम दल पार्टी आयी लेकिन किसी भी पार्टी की छवि साफ सुथरी नही रही, जिसके चलते प्रदेश के लोग सभी पार्टियों के कार्य प्रणालियों से अब उब चुके है। बेरोजगारी और महगाई बेकाबु हो चुके है। इन सब जनसमस्याओं के विकल्प के रूप में अब आम आदमी पार्टी ही है। उक्त बातें पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने जिला पंचायत सदस्य पद गड़वार ब्लाक वार्ड नं० 45 के लिए पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी रामदरश यादव के चुनाव संचालन हेतु ग्राम सभा पचखोरा चट्टी पर मंगलवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आम आदमी पार्टी के ही लक्ष्मण सेंगर, अखिलेश सिंह, संजय सिंह, पन्ना लाल यादव व शिव दयाल यादव ने भी अपना-अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय