"अंतिम दिन मिलीं 126 आपत्तिया, आरक्षण पर आपत्तियों का समय सोमवार को हो गया समाप्त"
![]() |
खबरें आजतक Live |
शासन के निर्देश के तहत दो मार्च को डीएम के. बालाजी के हस्ताक्षर से त्रिस्तरीय पंचायतों जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायतों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया था। चार मार्च से सोमवार तक आपत्तियां ली गई। डीपीआरओ आलोक सिन्हा के अनुसार कुल 257 आपत्तियां आई हैं। मंगलवार को सभी आपत्तियों का संग्रह किया जाएगा। 10 मार्च से डीएम की अध्यक्षता वाली समिति के स्तर पर सभी आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के बाद 13 या 14 मार्च को आरक्षण का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। 15 मार्च तक शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। पहले दिन 21 आपत्तियां आई। इसके बाद प्रतिदिन आपत्तियां बढ़ती गईं। अंतिम दिन सोमवार को सबसे अधिक 126 आपत्तियां आईं, जिसमें से 26 आपत्तियां शाम चार से पांच बजे तक दर्ज हुईं। इनमें अधिकतर में एससी सीट रखने को अनुचित ठहराया गया है। सबसे अधिक आपत्ति दर्ज कराने वालों में सामान्य वर्ग के लोग शामिल रहे हैं।
रिपोर्ट- मेरठ डेस्क