"बच्चों को शासन से जारी दिशा निर्देशानुसार स्कूल में दिया गया प्रवेश, साथ ही सभी का मुंह कराया गया मीठा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह ने सोमवार को अपने गोद लिए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नं० 3 पर बैग का वितरण किया। वितरण के अवसर पर जयप्रकाश सिंह, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, मीरा देवी, स्वेता सिंह, लोकेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही "ख़बरे आजतक Live" की टीम ने शिक्षा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों यथा- प्राथमिक विद्यालय कोटवा, कंपोजिट विद्यालय गड़वार दक्षिणी, प्राथमिक विद्यालय चकचमैनिया, प्राथमिक विद्यालय भटवलिया आदि विद्यालयों का दौरा भी किया गया। कंपोजिट गड़वार दक्षिणी के प्रधानाध्यापक डॉ अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को बुलाया जा रहा है। सर्व प्रथम पूरे विद्यालय को सेनिटाइज कराया गया। विद्यालय को गुब्बारों व झंडी पताकाओं से सजाया गया और बच्चों का स्वागत किया गया व मिष्ठान्न भी वितरित किया गया।प्राथमिक विद्यालय भटवलिया की प्रधानाध्यापिका मंजू देवी ने बताया कि बच्चों के लिए आज का दिन अविस्मरणीय है। क्योंकि लगभग एक वर्ष बाद बच्चे विद्यालय आ रहे है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय को सेनिटाइज कराया जा चुका है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय