"बलिया जिला प्रशासन ने छह तहसीलों के 17 ब्लाकों के 940 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों के मतगणना स्थल का भी कर दिया हैं निर्धारण"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बैरिया तहसील अन्तर्गत मुरली छपरा व बैरिया के लिए दोनों को ब्लाक मुख्यालय कार्यालय को मतगणना स्थल बनाया गया है। विकास खंड गड़वार अन्तर्गत विकास खंड कार्यालय, हनुमानगंज: श्रीमुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज, दुबहड़: सतीश चंद्र कालेज, बेलहरी: गुलाब देवी महाविद्यालय, सोहांव: सं ग्राम्यांचल महाविद्यालय सुरही, चिलकहर: बाबा मथुरा दास सीताराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नगरा: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय व इंटर कालेज, रसड़ा: मथुरा महाविद्याल, सीयर: राजकीय आइटीआइ हल्दीरामपुर, नवानगर: जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर, पंदह: जगरन्नाथ चौधरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरी, मनियर: मां केशरी देवी शिक्षण संस्थान, बेरुआरबारी: सेंट माइकल्स स्कूल, बांसडही: स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसडीह, रेवती: गोपाल जी महाविद्यालय, बैरिया: अमरनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, दोकटी: प्राथमिक विद्यालय व जू० हा० स्कूल दोकटी को मतगणना स्थल बनाया गया हैं। इस बारें मे जानकारी देते हुए बीराम, सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पोलिग पार्टियों के प्रस्थान स्थल के साथ ही मतगणना कार्य संपन्न कराए जाने की जगह तय कर ली गई है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय