"क्षेत्र पंचायत को शासन से धन आवंटित होने के बाद अधूरे कामों को मिली संजीवनी, सत्रह विकासखंड में अधूरे कार्य होंगे पूरे"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले क्षेत्र पंचायतों को शासन से धन आवंटित होने से अधूरे कामों को जैसे संजीवनी मिल गई है। वह इस आवंटित धनराशि से 17 विकास खंड में अधूरे काम पूरे करेंगे। इसके लिए शासन ने 6.70 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इस धनराशि को खर्च करने में ब्लाक अधिकारी जुट गए हैं। ब्लॉकों पर धन का आवंटन नहीं होने से प्रमुख संग अधिकारी काफी दुखी थे। इसके चलते विकास कार्य भी बाधित रहा। ऐसे में ठीक पंचायत चुनाव के पहले शासन से आई धनराशि ने इनके कार्य की गति को बढ़ा दिया है। शासन ने 17 ब्लाकों के लिए धनराशि आवंटित की है। इसमें नगरा ब्लाक में 60 लाख से अधिक धन भेजा गया है, वहीं सबसे कम बेरुआरबारी ब्लाक को मिला है। 15वें वित्त आयोग से जारी द्वितीय किस्त में बैरिया ब्लाक में 33,89826, बांसडीह ब्लाक में 36,59089, बेलहरीक्षब्लाक में 29,36613, बेरुआरबारी ब्लाक में 28,50868, चिलकहर ब्लाक में 42,98466, दुबहड़ ब्लाक में 41,63322, गड़वार ब्लाक में 35,10961, हनुमानगंज ब्लाक में 46,87521, मनियर ब्लाक में 31,58960, मुरलीछपरा ब्लाक में 33,23632, नगरा ब्लाक में 60,44112, नवानगर ब्लाक में 37,20729, पंदह ब्लाक में 34,57113, रसड़ा ब्लाक में 48,09054, रेवती ब्लाक में 35,03310, सीयर ब्लाक में 55,65698 और सोहांव ब्लाक को 38,52444 रुपये मिले है। इस तरह 17 ब्लाकों में 66931718 रुपये की धनराशि से अधूरे विकास कार्य किए जाएंगे। इस धनराशि से क्षेत्र पंचायतों में अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। अब देखना है कि चुनाव से पहले आवंटित धनराशि को जिम्मेदार कैसे खर्च करते हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय