"कोरोना काल के कारण बहुत से अभिभावक ऐसे भी हैं जो अपने कुछ समस्याओं के चलते अपने बच्चों का शिक्षण शुल्क देने में हैं असमर्थ"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह से बंद था। यहां तक कि सरकार के निर्णय के बाद 10 फरवरी दिन बुधवार से सभी विद्यालयों को खोल दिया गया है। परंतु कोरोना काल के कारण बहुत से अभिभावक ऐसे भी हैं जो अपने कुछ समस्याओं के चलते अपने बच्चों का शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ है। इस स्थिति को महसूस करते हुए क्षेत्र के कटघरा बंसीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी के प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने पिछले वर्ष में दो माह (दिसंबर एवं जनवरी) की फीस माफी की भांति यह निर्णय लिया हैं कि पिछला सत्र 2019- 20 के जितनें भी छात्र व छात्राओं का बकाया शिक्षण शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया गया हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद स्थितियों को देखकर गहन विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सत्र 2019- 20 के जितने भी छात्र छात्राओं के शिक्षण शुल्क बकाया होंगे उन सबको माफ किया जा रहा है। अप्रैल से शिक्षण सत्र की शुरुआत होती है, उस समय से ही शिक्षण शुल्क छात्र-छात्राओं को देना होगा। प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू के इस निर्णय से पूरे क्षेत्र के अभिभावकों समेत अन्य लोगों ने इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा किया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता