"जाने-माने युवा समाजसेवी व संजीवनी क्लीनिक एवं सर्जिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को नववर्ष पर लोगों को बधाई देते हुए दी ढेर सारी शुभकामनाएं"
 |
| खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के जाने-माने युवा समाजसेवी व संजीवनी क्लीनिक एवं सर्जिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को नववर्ष पर लोगों को बधाई देते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि कोविड-19 का टीका भारत में जल्द उपलब्ध होगा और जनजीवन फिर से सामान्य होकर पटरी पर लौटेगा। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों से विशेष एहतियात बरतने और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने समाज को दिए एक संदेश में कहा कि पिछला साल न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किल भरा रहा। दुनिया ने मानव इतिहास में सबसे बड़ी महामारी का सामना किया। आषुतोष गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं कोरोना योद्धाओं - डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मियों और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को सलाम करता हूं। आप सभी बेहद मुश्किल वक्त में सेवा के लिए आगे आए। डॉ आषुतोष गुप्ता ने कहा कि पिछला साल बीत गया, लेकिन कोरोना वायरस अब भी मौजूद है और सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने और कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि टीका भारत में जल्द उपलब्ध होगा और सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन तब तक खुद का और परिवार का ख्याल रखें। डॉ आषुतोष गुप्ता ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल आप सभी की जिंदगी में नई उम्मीदें लेकर आए।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता