Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दूजे के हुए यें 85 जोड़ें, सभी जोड़ों को मिला ये उपहार, मुख्य अतिथि इस भाजपा विधायक नें कही यें बात

"प्रत्येक जोड़े को दो अटैची, एक डिनर सेट, एक जोड़े पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक श्रंगारदानी, एक सेट दूल्हे का कपड़ा, एक दीवाल घड़ी, दो साड़ी और एक चुनरी के रूप में दिया गया उपहार, प्रत्येक जोड़े के खाते मे मिला 35 हजार रूपये"

खबरें आजतक Live

सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को 85 जोड़ों का सामूहिक विवाह गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह में नवविवाहित जोड़ों को योजना एवं समिति की ओर से प्रत्येक जोड़े को दो अटैची, एक डिनर सेट, एक जोड़े पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक श्रंगारदानी, एक सेट दूल्हे का कपड़ा, एक दीवाल घड़ी, दो साड़ी और एक चुनरी के रूप में उपहार भी दिए गए। तथा प्रत्येक जोड़े के खाते 35 हजार रुपये भी दिए गए। बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे दूल्हे बारात लेकर गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में पहुँचे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान मुख्य द्वार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के चिकित्सक डॉक्टर आरपी आर्य के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम डटी रही। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सेनीटाइज किया जा रहा था। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव, विशिष्ठ अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, खण्ड विकास अधिकारी नवानगर विनय कुमार वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह के सामने पंडित विनय कुमार मिश्र व विनय कुमार तिवारी ने सभी जोड़ो का वैदिक मंत्रोच्चार कर सामुहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया।

इसके बाद मण्डप में वर वधु ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। जो गरीबी के कारण अपनी बेटियों के हाथ पीले करने में सक्षम नहीं है। ऐसे परिवारों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए यह योजना रामबाण व क्रांतिकारी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने बेटी की शादी में फिजूल खर्च के लिये पैसा उधार लेकर शादी करते हैं, और पूरी जिंदगी उसकी बोझ तले दबे रहते हैं। उन लोगों से भी अपील है की वह लोग भी अपनी बेटी की शादी इस योजना के माध्यम से करें। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गरीबों की चिंता करते हैं। आज बेटियों के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेटियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंदर इस योजना के तहत जो भी वर वधु अभी शादी करना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन करा ले इस योजना के तहत धन की कोई भी कमी नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी नवानगर ने मंच से ही मौजूद ग्राम प्रधानों से अपील किया की अपनी- अपनी ग्राम पंचायतों में ऐसे वर- वधु लोगों को चिन्हित कर इस योजना का लाभ दिलाएं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा के बारे में लोगो को बताए कि आप लोगो को कभी भी बेटे और बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष बाल मुकुंद मिश्र, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, एडीओ पंचायत अनिल कुमार वर्मा, सभी आगन्तुकों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।  इस सामूहिक विवाह के गवाह एपीओ विनय कुमार वर्मा, अभिषेक पाण्डेय, इरसाद अहमद, सूर्यनाथ यादव, जय प्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, नागेंद्र यादव, योगेंद्र कुमार, चंद्रेश्वर कुमार, अनिरुद्ध बाबू, विजयंत सिंह, राजकुमार, सुनील कुमार, दिनेश सिंह, अजय खरवार, नितेश सिंह विक्की, गणेश सोनी, अजय सिंह, प्रमोद गुप्ता, सजंय राय, स्वामीनाथ यादव, मंजय राय रिपुंजय रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश चंद ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---