"पूर्व कैबिनेट मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी ने फीता काटकर व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का कराया आगाज़"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के जमुई गांव के खेल मैदान मे आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान मे फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन रविवार को किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी ने फीता काटकर व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का आगाज़ कराया। फाइनल मैच रेफरी सर्वजीत राजभर के देखरेख मे जिगिरसड़ व चोकैड़ के बीच खेला गया। हजारों दर्शकों के बीच खेले गए इस मैच मे दोनों टीमें बराबरी पर रही। अंत मे पेनाल्टी शुट द्वारा मैच का फाइनल विजेता जिगिरसड़ को घोषित किया गया। विजेता व उप विजेता टीम को मुख्यातिथि मो० जियाउद्दीन रिजवी व विषिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव ने खिलाड़ियों को मेडल, बैग व शील्ड देकर सम्मानित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का मैन ऑफ द टुर्नामेंट सोनू यादव जिगिरसड़ टीम को तथा मैन ऑफ द मैच राजकुमार चोकैड़ टीम को दिया गया।
फुटबॉल मैच प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में फुटबॉल जैसा खेल हमारे समाज से विलुप्त होते जा रहा है। ऐसे में जमुई गांव में प्रतिवर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बड़े ही गर्व की बात है। वहीं विशिष्ट अतिथि राम बचन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजन से जहां स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। वही शारीरिक विकास की दृष्टि से फुटबॉल खेल बहुत ही फायदेमंद है। इस दौरान मुख्य रूप से अनंत मिश्रा, भीष्म यादव, वकील अहमद, गजेंद्र यादव, अबुल हस्मात, पिंटू मिश्रा, अशोक यादव, अनिल मिश्रा, राजा राम राजभर, जयप्रकाश यादव, रवि यादव, ज्ञानचंद कनौजिया, बब्बन, मिथिलेश यादव, बृजेश यादव, खुर्शीद नेता व कमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


