"देश मे कृषि बिल के खिलाफ चल रहें किसानों की लड़ाई अब बन चुकी हैं समाजवादी पार्टी की लड़ाई"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। किसानों का शोषण समाजवादी पार्टी किसी भी हाल मे कतई बर्दाश्त नही करेंगी। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर आखिरी दम तक चलते रहेगी। देश मे कृषि बिल के खिलाफ चल रहें किसानों की लड़ाई अब समाजवादी पार्टी की लड़ाई बन चुकी है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने सरियाव गांव में आयोजित एक किसान चौपाल मे कहीं। कहां की किसानों के आंदोलन को सरकार द्वारा दबाया जा रहा है। यह सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है, जबकि किसान कड़ाके की ठंड व बरसात में दिल्ली के सीमाओं पर जमे हुए हैं। यह सरकार किसानों को दिग्भ्रमित कर मुख्य मुद्दों से भटकना चाहती है, लेकिन जब तक कृषि बिल वापस नहीं होता। किसानों के साथ समाजवादी पार्टी की चट्टान की तरह खड़ी रहेगी। इस मौके पर नंदू चौहान अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जन चौपाल को मुख्य रूप से रामजी यादव, अनंत मिश्रा, गुरु लाल राजभर, धनंजय सिंह, हरकिशन पांडेय, नंदू चौहान,मन्नू सिंह, राणा सिंह, अनिल मास्टर व आजाद अंसारी आदि लोगों ने संबोधित किया। किसान चौपाल की अध्यक्षता देवनारायण चौहान व संचालन मनोज यादव ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


