"बलिया क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ, आगरा व दिल्ली तक तेज व सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। इस परियोजना से गाजीपुर और बलिया सहित पूर्वांचल के क्षेत्र सीधे होगें लाभान्वित"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
ज्ञात हो कि लगभग 1,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा। इसका छह लेन में विस्तार किया जा सकेगा। अवनीश अवस्थी ने कहा, सीएम द्वारा बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे की शीघ्र स्वीकृति पूर्वांचल के विकास और इस क्षेत्र को राज्य की राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी से जोड़कर समृद्ध बनाने के उनके संकल्प का संकेत है। अवस्थी ने कहा, “पूर्वांचल की एनसीआर और दिल्ली तक सीधी पहुंच क्षेत्र में चिकित्सा और शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे निवेश को आकर्षित करेगी। यह पूर्वी यूपी में खासकर पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इससे बलिया छात्र के औद्योगीकरण का भी मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को मंजूरी के बाद पूरें जिले में लोगो ने जमकर खुशी का इजहार किया। वहीं बलिया जनपद के रतसर कला ग्राम पंचायत की पूर्व महिला ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने कहा कि पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी देने के लिए जनपद के लाखों लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि मुझे दो- दो खुशियां एक साथ मिली है। पहली खुशी पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण से बलिया जनपद के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा। वहीं दुसरी खुशी यह है कि रतसर कला ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है, जिसके तहत आने वाले समय में रतसर कला भी विकास का नया इतिहास लिखेगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


