"पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल की दुकान के शटर को चोरों ने तोड़ा, आवाज सुनकर मकान मालिक के निकलने पर भागे चोर, हौसला बुलंद चोरों के कारनामे से पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जलालीपुर मुख्य बाजार मार्ग के पुलिस चौकी के समीप महज 100 मीटर की दूरी पर कल्पा मंदिर के पास स्थित अमित मोबाइल सेंटर की दुकान का शटर बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने तोड़ दिया। इस दौरान शटर टूटने की आवाज पर मकान मालिक के जग जाने से आहट पाकर चोर भागने में सफल हो गए। वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। दुकान संचालक द्वारा सूचना पुलिस को दे दी गई है। कल्पा मंदिर के समीप अमित मोबाइल सेंटर के नाम से अमित वर्मा की दुकान है। शनिवार की शाम दुकान बंद कर परिजन दूकान के पीछे स्थित घर के अंदर सो रहे थे कि सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम के अनुसार लगभग 3 बजे के आसपास मुंह बांधे चोरों ने शटर को तोड़ दिया तथा शटर उठाने पर आवाज हुई तो दुकान के पीछे ही मकान होने के कारण आवाज सुनकर मकान मालिक का परिवार जग गया।
मकान मालिक का परिवार बाहर आ गया। परिजनों के आने का आहट पाकर चोर भागने में सफल रहे। वही दुकान के बाहर तथा अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरो के आने तथा शटर तोडऩे का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ने पर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ घुमा दिया था। दुकान संचालक अमित कुमार के द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। 100 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चली गई। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कैमरे में कैद घटनाक्रम के आधार पर सिकन्दरपुर पुलिस उन चोरों के गिरेबान तक पहुंच पाती है या नहीं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


