"पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव की मौजूदगी मे आयोजित"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के ब्लॉक पन्दह के परिसर मे शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव की मौजूदगी मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों नें विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के किसानों को संबोधित कर रहें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना तथा तालियां बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा मे आर्गेनिक खादों की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को ऑर्गेनिक खादों का प्रयोग कर फसल की उपज बढ़ाने व रासायनिक खादों का प्रयोग ना करने हेतु जागरूक किया गया।
वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित घर की साज सज्जा हेतु विभिन्न सामान जैसें थालीपोश, गेट, बोर्ड, मेजपोश व गुलदस्ते आदि का प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों से मुखातिब क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन मे सरकार लगातार किसानों के हित मे काम कर रही हैं। पर विपक्ष द्वारा किसान बिल पर किसानों को भ्रमित कर विपक्षी दल अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ओमप्रकाश गुप्त, अनूप चौबे, बब्बन सिंह रघुवंशी, सुरेंद्र यादव, अखिलेश प्रसाद, चंद्रभूषण राजभर, निरंजन राय, रवि राय, रामनाथ यादव, अनिल पाण्डेय, बबलू राय, ओपी यादव, विजेन्द्र यादव व क्षेत्रीय किसानों समेत सैकड़ों लोग सुशासन दिवस का हिस्सा बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक संजय यादव व संचालन माधव प्रसाद ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता