"बीजेपी नेता का आरोप है कि बेटी के एडमिशन के लिए स्कूल जाते वक्त ही उन्हें मारने के लिए पत्नी ने सुपारी किलर्स से बात की थी तय, जिसके लिए पेशगी के तौर पर उन्हें दिए जा चुके थें पैसे"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बीजेपी नेता का आरोप है कि बेटी के एडमिशन के लिए स्कूल जाते वक्त ही उन्हें मारने के लिए पत्नी ने सुपारी किलर्स से बात तय की थी। जिसके लिए पेशगी के तौर पर उन्हें पैसे भी दिए जा चुके थे।
भाजपा नेता ठाकुर अनूप सिंह का कहना है कि हत्या का प्रयास पहले से ही चल रहा था। लॉकडाउन लागू होने के दौरान जब वे अपने गांव में मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे, तब भी कुछ बदमाश उन्हें मारने के फेर में थे। लेकिन बॉडीगार्ड्स होने की वजह से बात बनी नहीं। ऐसे में उनकी ट्रेसिंग लगातार चलती रही। दूसरी बार में सुपारी लेने वाले बदमाशों ने एडवांस में मिले पैसे से हथियार खरीदने के साथ ही गाड़ी का इंतजाम किया और लखनऊ पहुंच गए। लेकिन नेता को इसकी खबर होने के बाद वे पकड़े गए। सुपारी लेने के बाद एक बदमाश अनूप को मारने वाले थे, इसी बीच उन्हें इसकी जानकारी हो गई। फिर अनूप सिंह सुखपुरा थाने में सबूतों के साथ पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय