"एस० एस० ओ० सिकन्दरपुर राजेश राजभर, लाईनमैन रघुनाथपुर जवाहर वर्मा तथा लाईनमैन माल्दह पंकज सिंह के खिलाफ की गई ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही व अन्य आरोपों को निरस्त करतें हुए तीनों विद्युतकर्मियों को वापस काम पर लौटने की किया संस्तुति"
![]() |
खबरें आजतक Live |
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने कहां है कि तीनों विद्युत कर्मचारियों के संबंध में संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है, कि उक्त संविदा कर्मियों का आचरण एवं कार्यशैली सराहनीय है। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है, कि केंद्रीय विद्युत संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य दिनांक 6 अक्टूबर 2020 को हुई सहमति पत्र में आंदोलन के कारण किसी भी संविदा कर्मी, अवर अभियंता एवं अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्यवाहियों को बिना शर्त वापस किया जाना है।
इसके मद्देनजर अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को संविदा कर्मियों के खिलाफ दिए गए आदेशों को अविलंब निरस्त करने की मांग की है तथा तीनों विद्युत कर्मियों को तत्काल काम पर वापस लौटने की संस्तुति की है। बताते चलें कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय विद्युत संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के विद्युतकर्मियों द्वारा की गई हड़़ताल को लेकर जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने मंगलवार को तीन विद्युतकर्मियों को ब्लैकलिस्ट करने तथा अन्य विद्युत कर्मियों के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट करने व क्षेत्र मे अवैध वसूली को लेकर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को दिया था।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता