Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: कोरोना संकट के बीच एक ऐसा अधिशासी अधिकारी जो अपने उत्कृष्ट कार्यों से समाज मे पेश कर रहे हैं नजीर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से अधिकारी व कर्मचारी आम जन से मिलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन ठीक इसके उलट एक ऐसा अधिशासी अधिकारी जो कोरोना संकट में लोगों के बीच जाकर उनके आंसू पोंछने का कर रहें हैं काम
खबरें आजतक Live
बलिया (ब्यूरो) कोरोना संकट के बीच जहां आम जन में भय का वातावरण है तो वही दूसरी तरफ करोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से अधिकारी व कर्मचारी आम जन से मिलने से परहेज कर रहे हैं और कार्यो को आफिस से ही संपादित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ठीक इसके उल्टा एक ऐसा अधिशासी अधिकारी जो कोरोना संकट में लोगों के बीच जाकर उनके आंशू पोंछने का काम कर रहे हैं, जी हम बात कर रहे हैं यूपी के बलिया जिले के सहतवार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव की। अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने बिना अपनी परवाह किए करोना संकट में एक योद्धा की तरह अपने क्षेत्र की गरीब जनता का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। आज जिस तरह अधिकारी व कर्मचारीयों को लग्जरी गाड़ियों की लत लग गई है तो वही श्री यादव अधिकांशतः समय निकाल कर एक साधारण व्यक्ति की तरह साइकिल से अपनी क्षेत्र की जनता का इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद कर आंशू पोंछने का काम कर रहे हैं। श्री यादव द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें चौथी बार सम्मानित किया गया। श्री यादव को यह सम्मान नेशनल ह्यूमन राइट्स & सोशल जस्टिस कमीशन ने उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया। समाजसेवी श्री नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि ऐसे अधिकारी समाज के लिए नजीर होते हैं जो अपने उत्कृष्ट कार्यों से समाज की दशा व दिशा को बदलते हैं। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारीगण व क्षेत्र की जनता मौजूद रहीं। जिलाधिकारी श्री श्रीहरी प्रताप शाही और अपर जिलाधिकारी /प्रभारी अधिकारी रामआसरे एवं उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष असगर अली ने भी अधिशासी अधिकारी सहतवार रामबदन यादव को बधाई दिया है। 

रिपोर्ट- दीपक ओझा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---