बलिया (ब्यूरो) जनपद में कोरोना पॉजिटिव के 14 मामले पहले से ही थे। वहीं सोमवार को 16 और नये कोरोना पॉजिटिव केस सामनें आने के बाद प्रशासनिक अमला सहित आम लोगों मे हड़कंप मच गया। इस बात की पुष्टि करतें हुए जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि 14 कोरोना पॉजिटिव केस जनपद मे पहले से ही थें। जबकि 25 मई दिन सोमवार को और 16 नयें कोरोना पॉजिटिव केस मिलें हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी उम्र 10 साल से 45 साल के बीच है और यह सभी लोग देश के अन्य प्रदेशों से जनपद में आए हैं।
बताया कि जनपद में पहले से ही 8 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे मगर 25 मई को 16 और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद 10 और नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से दुबहर ब्लॉक अन्तर्गत उझवरिया गांव हैं जहां पर अकेले 4 केस मिलें हैं। इसी प्रकार बांसडीह अन्तर्गत केवड़ा, नगरा ब्लॉक अन्तर्गत डीहवा गांव, रेवती ब्लॉक अन्तर्गत बिसौली इन तीनों गांवों से दो-दो पॉजिटिव केस मिलें हैं, तथा अन्य 6 गांव दोकटी, दलन छपरा, मुरली छपरा, विशुनपुर डन्डा, भगवानपुर व उमती गांवों से एक-एक पॉजिटिव केस मिला हैं। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि कुल नए 16 कोरोना पॉजिटिव ए सिम्टोमेटिक है तथा स्वस्थ हैं। बताया कि सभी नयें पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करने की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता