रतसर (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हुए लाकडाउन में पुलिस प्रशासन जहाँ पूरी तरह मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी के प्रति सजग है वही लोगों को लॉकडाउन में घर मे रहने और त्योहारों को पूरी संजीदगी व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए व भीड़ इकट्ठा न करने की अपील लगातार कर रही है। ईद के मद्देनजर पूरें क्षेत्र मे महादेव के नाम से मशहूर थाना प्रभारी गड़वार अनिलचंद्र तिवारी व चौकी प्रभारी रतसड़ राम अवध के नेतृत्व में पुलिस बल...
Must Read: ग्राम निगरानी समिति की बैठक में इस महिला ग्रामप्रधान व नोडल अधिकारी ने कही ये बातें, दिए ये आवश्यक निर्देश
...के जवानों ने रविवार को सायं स्थानीय कस्बा क्षेत्र के गाँधी आश्रम, सदर बाजार, पकड़ीतर, जामा मस्जिद, दिलावलपुर दक्षिण चट्टी से होते हुए कनिया जी का पोखरा, पंचायत भवन, सरस्वती भवन आदि सहित कई मुख्य स्थानों पर रूट मार्च किया तथा क्षेत्र मे ताजा हालातों का जायज़ा लिया। इस दौरान थाना गड़वार प्रभारी निरीक्षक व रतसर चौकी प्रभारी ने कस्बा क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्लों में स्थित विभिन्न मस्जिदों की स्थिति भी देखी और शासन के आदेशानुसार मुस्लिम बंधुओं से घर में ही रहकर ईद का नमाज पढ़ने की अपील की।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय