Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: जिला चिकित्सालय में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, लगातार उड़ रहीं सोशल डिस्टेंन्सिग की धज्जियां


बलिया (ब्यूरों) शासन ने शहर में आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों के सामने हर डेढ़ मीटर पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस पालन के लिए निर्देशित कर रखा है। मगर जिला चिकित्सालय के निशुल्क पर्चा वितरण केंद्र, कुत्ते व बन्दर के काटने पर लगने वाले सुई के केन्द्र पर घोर लापरवाही हो रही है। काेराेना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस के प्रति जिला अस्पताल मे उदासीनता नजर आती है। जिला चिकित्सालय में स्थित कुत्ता व बंन्दर आदि कांटने के उपरांत दवा वितरण केन्द्र के बाहर रोजाना सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। 

Must Read: पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत इस मैरिज हाल में इस चौकी प्रभारी ने जरुरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

लोग बड़ी संख्या में यहां सुई लगवाने के लिए उमड़ रहे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जो किसी खतरे से कम नहीं है। ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीज बिना लाइनें लगायें ही भीडभाड़ कर रहें हैं। जबकि चिकित्सालय में आने वाला कोई भी रोगी कोरोना का संदिग्ध हो सकता है। फिर भी कड़ाई से सोशल डिस्टेंस लागू नहीं होना अपने आप में एक गम्भीर चिंता का विषय है।

रिपोर्ट- तहसील सदर संवाददाता नवीन पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6