बलिया (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के बावजूद भी सरकार के निर्देशों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। थाना क्षेत्र उभांव अंतर्गत फरसाटार में बुधवार को स्कूल मे पढ़ने जा रही दो छात्राओं की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा मृत छात्राओं के परिजनों को तत्काल सहायता देने की मांग पर अड़े रहे।
यह भी पढ़ें: इस युवक ने घर मे घुसकर 16 वर्षीय किशोरी का किया रेप, विरोध करने पर काट दी लड़की की नाक
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस बीमारी के मद्देनजर 2 अप्रैल तक सभी सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि बंद करने का स्पष्ट आदेश दिया है। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने भी सख्त आदेश जारी कर रखा है। इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को मौके से खदेड़ा। इसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: पहलें महिला का किया रेप फिर बनाया उसका वीडियो, महिला की शिकायत पर भाजपा नेता के इस बेटें को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उभांव थाना क्षेत्र के मदर जमीला कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रही भुवारी निवासी सोनम (12) पुत्री पिंटू व अंशु (13) पुत्री जसवंत राम की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। नाराज ग्रामीणों ने नगरा बिल्थरा रोड मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सूचना मिलते ही उभांव, रसड़ा, भीमपुरा व नगरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा तथा उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पहले तो इन्हें समझाने की कोशिश अधिकारियों ने की लेकिन बात बनता न देख पुलिस को डंडा भाजना पड़ा जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय