मुंबई (ब्यूरों) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमजद खान के भाई इम्तियाज खान को लेकर बेहद दुखद खबर आ रही है। इम्तियाज खान इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। बताया जा रहा है कि इम्तियाज खान का निधन 15 मार्च को हुआ है। वो मशहूर टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति थे। इम्तियाज खान के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारों ने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सभी ने इम्तियाज से जुड़ी यादें भी शेयर की है। इसके साथ ही उनके परिवार को सांत्वना भी दी है।
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने इम्तियाज खान को लेकर ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अमजद खान के साथ इम्तियाज की एक फोटो भी शेयर की है। जावेद जाफरी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'सीनियर एक्टर इम्तियाज खान का निधन। उनके साथ गैंग में काम किया था। शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई'।
जावेद जाफरी के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने भी इम्तियाज खान के निधन पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।
जावेद जाफरी के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने भी इम्तियाज खान के निधन पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।
अंजू महेंद्रू ने भी एक इम्तियाज खान के साथ अमजद खान और उनकी फैमिली की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'एक वक्त की बात है। मेरे दोस्त इम्तियाज खान भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' बता दें कि अमजद खान का निधन 1992 में हो चुका है। बात करें इम्तियाज खान की तो वो इंडस्ट्री में एक जानें-मानें नाम थे। उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया था। वो 'नूर जहां', 'हलचल' और गैंग जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे। साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में 'रूपेश' उनका सबसे यादगार किरदार है। उन्हें अमजद खान जैसी पहचान तो नहीं मिल सकी लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
रिपोर्ट- मुम्बई डेस्क