बांसडीह (बलिया) नगर में में स्थित एक कोचिग संस्थान में एक गांव की पढ़ने वाली छात्रा के साथ शुक्रवार को दिन में युवको के छेड़खानी करने से रोकने पर युवको ने कोचिग के शिक्षक को ही मारपीट कर घायल कर दिया, मामले में सूचना पर पंहुची पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये दो युवको को गिरफ्तार कर पाक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओ में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक कोचिग संस्थान के बाहर 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा अपनी साईकल खड़ा कर रही थी, इस दौरान ही बाईक से पंहुचे तीन युवक छात्रा से छेड़खानी करने लगे, छात्रा ने किसी तरह अपने को छुड़ाकर कोचिग में चली गयी, छात्रा ने कोचिंग के शिक्षक के साथ साथ अपने परिजनो को मोबाईल से घटना की जानकारी दी, इसी दौरान शिक्षक जब बाहर आकर उक्त युवको से पूछताछ करने लगे तब तक वो तीनों मनबढ़ युवक उल्टा उन्हें ही मारने पीटने लगे। युवको ने शिक्षक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, मुख्य सड़क पर मार पीट होने से भगदड़ मच गया, इस दौरान मौके पर पंहुचे ग्रामीणो ने मारपीट कर रहे युवको को पकड़ लिया, मौके पर पंहुचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने घायल शिक्षक को ईलाज के लिये पीएचसी भिजवाया वहीं उन दो युवको को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक नजरों को धोखा देकर मौकें से फरार हो गया।
घटना के संबंध मे कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया की छात्रा के पिता की तहरीर पर खरौनी गांव के अंकित सिंह व विशाल सिंह तथा बांसडीह नगर के उतर टोला निवासी ऋषि सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट के साथ मारपीट की धाराओ में मुकदमा कायम किया गया हैं, बताया कि पुलिस ने अंकित सिंह व विशाल सिंह को जेल भेज दिया हैं, तथा फरार युवक को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय
Good
ReplyDeleteऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए
ReplyDelete