सिकन्दरपुर (बलिया) सत्य-अहिंसा व प्रेम का संदेश देकर भारत को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले व आम जनमानस को मानव धर्म का पालन करना सिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति व "जय जवान,जय किसान" का नारा देकर देशवासियों में ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती वुधवार को क्षेत्र के कठघरा बंशीबाजार स्थित आर एस एस गुरुकुल अकादमी में धुमधाम के साथ मनाई गई।
विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह, सीताराम यादव व विजय गुप्ता द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।
सभी अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा भी पुष्प अर्पित किया गया, इस मौके पर के के सिंह, सुनील, राकेश, अजित, प्रवीण, हरेराम,
जुबेर, सचिन, रितेश, स्वेता राय, रिशु पांडेय, अभिमन्यु एवम अन्य सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

