सिकन्दरपुर (बलिया) ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन तहसील ईकाई सिकन्दरपुर के तत्वावधान मे रविवार को मनियर रोड स्थित क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व एसोसिएशन के संरक्षक शंभूनाथ मिश्रा के आवास पर तहसील ईकाई सिकन्दरपुर के अध्यक्ष विजेंदर नाथ सिंह की अध्यक्षता मे संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई, बैठक मे संयुक्त रूप से मिर्जापुर मे पत्रकार पर फर्जी मुकदमा कायम करने और आये दिन पत्रकारों पर हमलें व उत्पीड़न पर संगठन द्वारा घोर नाराजगी व कड़े शब्दों मे निन्दा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील ईकाई सिकन्दरपुर के अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह ने संगठन के मजबूती पर बल देते हुए कहा कि आए दिन जिस तरह से पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहें हैं और तरह-तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है, यह ना काबिले बर्दाश्त है, संगठन इसका खुले शब्दों में विरोध करता है, संगठन इस तरह के कृत्यों के खिलाफ बहुत जल्द जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखेगा, संगठन के संरक्षक शंभूनाथ मिश्र ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि सभी पत्रकार एकजुट होकर संगठन के मजबूती के लिये कार्य करें, क्योंकि संगठन ही हमें विरोधी शक्तियों से लड़ने का बल देता है।
बैठक में मुख्य रूप से अजय तिवारी, रमेश जायसवाल, संजीव सिंह, धीरज मिश्रा, गोपाल प्रसाद गुप्ता, संतोष शर्मा व अभिषेक तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

