बलिया (ब्यूरो) बैरिया थाना क्षेत्र के शुभनथही गांव निवासी आशीष वर्मा 18 वर्ष पुत्र उमेश वर्मा की बुधवार को बीएसटी बंधा के बाहर गांव के सामने ही गंगा के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बाढ़ के पानी से निकाला प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष अपने मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए बाढ़ का पानी पार कर खेत में जा रहा था तभी वह डूब गया, उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने घंटों प्रयास के बाद आशीष को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय


