बाँसडीह (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के नकहारा तिवारी के पकड़िया ताल में एक अज्ञात लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।इसकी सूचना किसी ने प्रभारी निरीक्षक को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ताल से बाहर निकलवाया, पुलिस ने शव को अत्यंत परीक्षण के लिये बलिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नकहरा तिवारी स्थित पकड़िया ताल में सुबह लगभग आठ बजे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पानी में शव को उतरता हुआ देख किसी ने कोतवाली पुलिस बांसडीह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गजराज सिंह ने शव को पानी से निकलवाया, मृतक युवक बोल बम का ड्रेस पहना हुआ था, काला व सफेद कलर का टी शर्ट व केसरिया रंग का हाफ पैंट पहनना हुआ था, चेकिंग के दौरान उसके पेंट में त्रिकाल लिखी भांग की गोली भी मिली, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया, समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

