Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस गांव में विभिन्न स्थानों पर किया गया ध्वजारोहण व हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन


रतसर (बलिया)  स्थानीय कस्बा क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर बृहस्पतिवार को 73 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल, कालेज, चौकी, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण किया । इसी क्रम में सामुदायिक स्वा.केन्द्र पर डा० केशव प्रसाद, पुलिस चौकी पर योगेन्द्र प्रसाद सिंह, रतसर खुर्द में ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह, विपणन कार्यालय पर विपणन निरीक्षक प्रेमलता मिश्रा एवं धनन्जय पाण्डेय, टीवीएस शोरूम पर सुनील पाण्डेय, विद्युत उपकेंद्र रतसड़ पर जेई श्याम अवध यादव, यशस्वी एकेडमी सिकटौटी में पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी, प्रा० वि० एकडेरवा में प्र.अ. टुन टुन उपाध्याय, जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर पर संरक्षक प्रेमनारायन पाण्डेय, अति. प्रा. स्वा. केन्द्र जगदेव पुर में धनेश पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही रतसर कलाँ की ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने विज्ञान भवन व पंचायत भवन पर ,समाजसेवी पवन सिंह ने साई के तकिया तथा श्रीनाथ बाबा इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक अजीत कुमार गुप्ता ने अपने पूरे स्टॉफ के साथ ध्वजारोहण किया ।
ग्रामसभा अंतर्गत अवस्थित सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---