Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: फोन पर मिलने के बहाने बुलाकर इस युवक की बदमाशों ने की जमकर पिटाई


बेल्थरा रोड (बलिया)  नगरा थाना क्षेत्र में मालिपुर चट्टी से नहर मार्ग  देवकली गांव के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास पियूष गुप्ता 21 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी मालिपुर को मोबाइल फोन पर फोन कर दोस्ती के बहाने मिलने के लिए बुलाए और पियूष गुप्ता ने जब उनके बुलाए हुए ठिकाने पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए हुए बैठे थे उन लोगों ने वहां पहुंचते ही पियूष के ऊपर टूट पड़े लात घुसा व डंडे से मारने लगे की पियूश अपनी जान बचाने के लिए बचाओं बचाओ की आवाज लगाने लगा, आवाज सुनकर ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और लोगों को आते हुए देख बदमाश पियूष को वहां पर वहां से भाग निकलें, इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने 100 नंबर पुलिस व नगरा थाना को दी मौके पर 100 नंबर पुलिस नगरा थाना से एस आई रामाश्रय यादव अपने हमराहीओं के साथ घटना स्थल पर पहुच कर इसकी जांच में जुट गए वही परिजनों की मदद से घायल को नगरा पीएससी पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घायल पियूष गुप्ता ने नगरा पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया है तहरीर के आधार पर नगरा पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता अरविन्द यादव

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---