सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के भरथाँव गांव मे बुधवार की सुबह सर्पदंश से एक लड़की की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नहर के किनारे शौच करने गई कुमारी निशा पुत्री श्रीमूरत राजभर उम्र 18 साल को विषेले सांप ने काट दिया उसके बाद उसके परिजन उसे बिच्छीबोझ बहेरी स्थित ईसाई मिशनरी हॉस्पिटल ले गए जहां से कुमारी निशा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया परिजन उसे लेकर मऊ के लिए जा रहे थे कि उसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन उसके शव को लेकर घर चले आए।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

