Left Post

Type Here to Get Search Results !

मऊ: 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी' की तर्ज पर विद्युत दुर्घटना में एक महिला और एक युवक की हुई मृत्यु


घोसी (मऊ) घोसी नगर सहित आस पास की दो भिन्न विद्युत दुर्घटनाओं में एक महिला एवं पुरुष की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें एक की शव को कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
घोसी नगर के इस्लामपुरा परती  निवासी 23वर्षीय जहीर अंसारी पुत्र अब्दुल वहीद  शनिवार की देर रात्रि में इन्वर्टर का तार सही कर रहा था कि  बिजली की  चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जहीर अंसारी पिछले शुक्रवार को सऊदी से कमा कर घर आया था तथा एक वर्ष पूर्व ही निकाह हुआ था।
वही दूसरी घटना में घोसी पकड़ी बुजुर्ग निवासिनी 65 वर्षीया  श्रीमती विमला देवी पत्नी स्वर्गीय वीरबचन सिंह रविवार की सुबह छः बजे कूलर चलाने गयी तो स्विच के पास करंट आने व नंगे पैर होने के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतिका के पुत्र मानसिंह की तहरीर पर इत्तेफकिया घटना की मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

रिपोर्ट- मऊ ब्यूरो मऊ- ए० एल० यादव "समदर्शी"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---