Left Post

Type Here to Get Search Results !

मऊ: त्योहारो के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक ने लिया अधिनस्थो संग अहम बैठक एवं कही ये बातें


मऊ (ब्यूरों)  पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा  थाना हलधरपुर व क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में त्यौहार/अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमशः सर्किल मधुबन व नगर के समस्त प्रभारी निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में घूम-फिर कर निरीक्षण के दौरान मेस तथा परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने, आरक्षी बैरिको में पंखे चालू हालत में न पाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रभारी निरीक्षक को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा सम्मन/वारंटो के समय से तामीला न कराये जाने को लेकर फटकार लगायी।
आगामी अन्तिम श्रावण सोमवार, बकरीद त्यौहार, रक्षाबंधन व 15 अगस्त के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहन चर्चा के दौरान त्यौहारों के दौरान विशेष पुलिस अधिकारी व पुलिस मित्रों की ड्यूटी पुलिस कर्मचारियों के साथ लगाये जाने एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य मार्गों पर खराब वाहन त्यौहार के दौरान यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं जिसको लेकर क्रेन चालकों से संपर्क उनका मोबाइल नम्बर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना क्षेत्रों के हर छोटी-छोटी प्रतिकूल बात पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सख्त रुप से निर्देशित किया गया।
विगत त्यौहार व सांम्प्रदायिक रजिस्टर में पिछले 10 वर्षों की अंकित प्रविष्टियों का अध्ययन करते हुये असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107/16 (3) निरोधात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ समस्त थाना प्रभारियों व साथ चल रहे हमराहियों को आपात/बलवा की स्थिति को समय रहते निपटने के लिये क्या-क्या कार्यवाहियां की जानी चाहिये, के सम्बन्ध डेमो देते हुये विस्तारपूर्वक दिशा-निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट- मऊ ब्यूरो ए० एल० यादव "समदर्शी"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---