सिकन्दरपुर (बलिया) रविवार की शाम सिकन्दरपुर बालूपुर मार्ग पर गांग किशोर स्थित कोल्ड स्टोर के समीप एक सवारी ऑटो नहर में पलट गया, जिसमें ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई, मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सिवानकला ग्राम निवासी लहरी चौधरी उम्र 60 साल रविवार की शाम शराब के नशे मे अपना ऑटो लेकर सिकन्दरपुर से अपने घर सिवानकलां को जा रहा था इसी बीच गांग किशोर चट्टी के समीप सवारी ऑटो का बैलेंस बिगड़ने से ऑटो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया स्थानीय लोगों के सहयोग से ड्राइवर को ऑटो से निकाला गया, घटना के समय ड्राइवर लहरी चौधरी पूरी तरह शराब के नशे में धुत था, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह इसका रोज का काम है आए दिन यह शराब के नशे में ऐसी घटनाएं करता रहता है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

