सहतवार ( बलिया) वृहस्पतिवार को दिन मे एक बजे के करीब सहतवार बड़ा पोखरे मे एक 16 वर्षिय युवक की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुँची सहतवार पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर काफी देर तक लाश की शिनाख्त करने के लिए मशक्कत करती रही,आखिरकार मृतक की पहचान शुभम चौधरी पुत्र अवधेश चौधरी रेवती उत्तर टोला के निवासी के रूप मे हुई।
बताया जा रहा है कि लड़का किसी काम से सहतवार आया हुआ था, वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृहस्पतिवार के दिन मे एक बजे के करीब सहतवार बड़े पोखरा पर बना पार्क के तरफ दो तीन लड़के नहा रहे थे। इसी बीच एक युवक गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा। युवक को गहरे पानी मे डूबते देख साथ के युवक भाग खड़े हुए। दूर से देख रहे लोगो ने युवक को डूबते देख शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोगो ने युवक को गहरे पानी मे खोजबीन शुरु कर दी । थोड़ी देर बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाहर सीढी पर युवक की सफेद शर्ट व काला पैंट पड़ा हुआ था।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय


