Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: ताल में मिले अज्ञात शव का एक हफ्ते बाद आज इस रूप में हुई पहचान


बाँसडीह (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के नकहरा तिवारी स्थित पकड़िया ताल मे पिछले बुधवार 21अगस्त को मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मंगलवार को उसकी शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासी सोनू राजभर पुत्र स्व सत्यराम के रूप में पुलिस ने किया है, मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नकहरा तिवारी स्थित पकड़िया ताल में सुबह लगभग आठ बजे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पानी में शव को उतरता हुआ देख किसी ने कोतवाली पुलिस बांसडीह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गजराज सिंह ने शव को पानी से निकलवा कर पंचायतनामा भर शव को बलिया मर्चरी हाउस भेज दिया था। मंगलवार को मृतक के बाबा शिवनाथ राजभर व माँ  रामवती देवी ने पहचान की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अगर घर वाले तहरीर देते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---