सिकंदरपुर (बलिया) पिछले साल 2017 मे छात्र संघ चुनाव परिणाम के दिन हुए पथराव व तनाव के मामले में सिकंदरपुर पुलिस ने दस लोगों विजेंद्र यादव पुत्र बच्चा लाल बहेरी खेजूरी, देवनाथ यादव पुत्र जयनाथ यादव कल्याणी सिकंदरपुर, अजीत यादव पुत्र पवित्रनाथ उर्फ प्रभु नाथ यादव हजिया रामपुर नगरा, नितेश सिंह पुत्र स्वर्गीय अजीत सिंह मिल्की मोहल्ला सिकंदरपुर, अखिलेश यादव पुत्र रविंद्र यादव बिच्छीबोझ सिकंदरपुर, प्रदुमन सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह दादर सिकंदरपुर, नवीन सिंह पुत्र कृष्णानंद सिंह इसार पीथापट्टी, ज्योति प्रकाश पांडे पुत्र प्रमोद उर्फ प्रकाश पांडे लखनपार, अभिषेक सिंह उर्फ छोटू यादव पुत्र राजेंद्र यादव दादर सिकन्दरपुर व अमरजीत राजभर पुत्र काशी राजभर नगरा मोड़ सिकंदरपुर के विरुद्ध सिकन्दरपुर पुलिस ने न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है।
बताते चलें कि पिछले वर्ष सन 2017 में श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर सिकंदरपुर के छात्र संघ चुनाव परिणाम के दिन हुए बवाल और तनाव मे सिकन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 877/17 धारा 147, 148, 186, 336, 342, 353, 504, 506 आईपीसी व सी एल ए एक्ट के तहत 35 नामजद व चार सौ से पांच सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था, कुछ लोग इस मामले में जेल गए थे, कुछ की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी और कुछ लोग फरार चल रहे थे, इस मामले मे अभियुक्तों के खिलाफ चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने न्यायालय द्वारा 10 अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने मे सफलता हासिल कर लिया है तथा सभी अज्ञात अभियुक्तों मे 40 से 50 लोगों को सिकन्दरपुर पुलिस ने चिन्हित भी कर लिया है तथा सभी चिन्हित अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है, इस मामले मे पुलिस सभी दस अभियुक्तों की तलाश सरगर्मी के साथ कर रही है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

