सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के एकईल गांव निवासी पिंटू यादव उम्र 28 साल पुत्र श्रीराम यादव व प्रतीक यादव उम्र 12 वर्ष पुत्र मनोज यादव शुक्रवार की शाम सिकंदरपुर से बाजार कर अपने दो पहिया वाहन से वापस घर जा रहे थे की नगरा सिकन्दरपुर मार्ग पर दादर डिग्री कॉलेज के समीप उधो बाबा के मंदिर के पास मेन रोड पर अचानक सियार से टकरा जाने की वजह से दोनों गाड़ी सहित नीचें गिर पड़े और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले आए जहां पर उनका इलाज हो रहा है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

