रतसर (बलिया) केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत शौचालय के निर्माण को लेकर "खबरें आजतक Live" से एक भेंटवार्ता के दौरान स्मृति सिंह ग्रामप्रधान रतसर कलां व मनोज कुमार ग्राम सचिव ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए सभी रतसर कलां क्षेत्रवासियों से निवेदन किया गया है कि वे अपना आधार कार्ड ,मोबाइल नं, बैंक अकाउंट पासबुक की छाया प्रति ग्रामप्रधान के पास अविलम्ब जमा कराकर इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हुए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने।
ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने आगे बताया कि इस योजना की जागरूकता के लिए कुछ दिन पूर्व ही डुग्गी व माइक द्वारा अ्नाउन्स कराकर के इस योजना का लाभ उठाने हेतु पूरे गांव को जागरूक व प्रेरित किया गया है, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक इस संबंध मे ग्रामवासियों की तरफ से कोई खास़ प्रतिक्रिया नही मिल रही है, एक बार पुनः ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी इस योजना का लाभ उठावे।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय


सुनने में आया है कि शौचालय लाभार्थियों से खुलेआम कुछ पैसों की मांग की जा रही है
ReplyDeleteसुनने मे और असलियत मे बहुत फर्क होता है, फिर भी अगर आपके पास शिकायत है तो डिटेल्स दिजिये जांच कराई जायेगी
ReplyDelete