रतसर (बलिया) श्री बीका भगत सेवा संस्थान द्वारा संचालित रामलीला कमेटी 2018 के 13वे दिन बुधवार के रामलीला प्रायोजक अजीत यादव तथा मुख्य अतिथि के तौर पर बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता नागेंद्र पाण्डेय रहें, मंच पर अतिथियों की अगवानी नंदू सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी ने किया मंच पर अतिथियों ने श्री राम लक्ष्मण व हनुमान का अभिनय कर रहे का युवाओं को माला पहनाकर व आरती कर सभी पात्रों का क्रमशः अभिनंन्दन वंदन किया, मंच पर आए अतिथियों का स्वागत अजीत सिंह अध्यक्ष बीका भगत सेवा संस्थान ने किया मुख्य अतिथि नागेंद्र पांडे ने स्थानीय लोगों द्वारा अभिनय कर पिछले 43 वर्षों से लगातार चल रही अनवरत रामलीला के लिए रामलीला कमेटी व सभी दर्शकों की भूरी भूरी प्रशंसा करतें हुए कहा कि आज के परिवेश मे रामलीला का आयोजन कर प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जन जन तक पहुचाने के लिये कमेटी के सभी लोग बधाई के पात्र है।
आगे कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को पूरी दुनिया मानती है, इंडोनेशिया देश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उस देश के सभी मुसलमान आज भी प्रभु श्रीराम को अपना पुर्वज व आदर्श मानते है और अपने देश मे आज भी भव्य व मनमोहक रामलीला का आयोजन करतें है, और एक हम है जो धर्म व जाति के नाम पर भाईचारे को भुलाकर आपस मे लड़ने लड़ाने का काम करते है, हमे ऐसे देश से सीखना चाहिये और आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने अंदर आत्मसात करते हुए एक स्वस्थ, संस्कारवान और विकासशील समाज व देश का निर्माण करना चाहिए।
रामलीला के मंचन में मेघनाथ का जामवंत के द्वारा मूर्छित होने पर अजेय यज्ञ करना, लक्ष्मण के द्वारा मेघनाथ का मारा जाना, रावण का दुखी होकर अहिरावण को बुलाना, हनुमान जी का पाताल लोक जाना, मकरध्वज हनुमान जी का युद्ध, राम लक्ष्मण को बलि चढ़ाने देवी के मंदिर ले जाना उसी समय हनुमान जी का प्रकट होना अहिरावण को सेना सहित मारना, राम सेना में उत्सव का मंचन अभिनय कर रहे पात्रो ने अपने कुशल अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागेंद्र पांडे नेता भाजपा लोक सभा बलिया, उपेंद्र पाण्डेय (खुटुर बाबा), उमेश सिंह, शिव लोचन यादव, धीरेंद्र सिंह (बंटी) व विनोद गुप्ता चीफ एडिटर खबरें आजतक Live उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन मदन यादव ने किया तथा अजीत यादव ने कार्यक्रम मे पधारें सभी लोगों का अंतःमन से आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



