सिकन्दरपुर (बलिया) शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा के सहयोग के लिए वुधवार को समस्त शिक्षकों द्वारा जुटाए रूपये 121000/- एक लाख इक्कीस हजार का सहयोग राशि खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर एस०एन० त्रिपाठी को दिया गया । इस मौके पर सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा० शि० संघ नवानगर, अमर नाथ यादव अध्यक्ष जू० हाई स्कूल शिक्षक संघ नवानगर , जहीर आलम अन्सारी संरक्षक प्रा० शि० संघ नवानगर, भूपेन्दर यादव उपाध्यक्ष नवानगर, NPRC समन्वयक सर्व श्री सत्येन्द्र नाथ राय, बृजमोहन राम आदि शिक्षक लोग उपस्थित रहे ।
सिकन्दरपुर: केरल आपदा के लिए शिक्षकों ने किया 1,21,000 रुपए का सहयोग
20.9.18
53k
सिकन्दरपुर (बलिया) शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा के सहयोग के लिए वुधवार को समस्त शिक्षकों द्वारा जुटाए रूपये 121000/- एक लाख इक्कीस हजार का सहयोग राशि खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर एस०एन० त्रिपाठी को दिया गया । इस मौके पर सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा० शि० संघ नवानगर, अमर नाथ यादव अध्यक्ष जू० हाई स्कूल शिक्षक संघ नवानगर , जहीर आलम अन्सारी संरक्षक प्रा० शि० संघ नवानगर, भूपेन्दर यादव उपाध्यक्ष नवानगर, NPRC समन्वयक सर्व श्री सत्येन्द्र नाथ राय, बृजमोहन राम आदि शिक्षक लोग उपस्थित रहे ।
Tags