Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia जिलें के Gyankunj Academy में द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा में 547 बच्चों ने आजमाया अपना भाग्य, जानें कब आएंगा परीक्षा का परिणाम

प्रवेश अभिरुचि परीक्षा का परिणाम 17 अप्रैल 2025 को होंगा घोषित, मोबाइल मे स्टूडेंट एप्प डाउनलोड कर घर बैठें अभिभावक जान पाएंगे प्रवेश परीक्षा का परिणाम

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

संपन्न हुई द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। पूर्वांचल के शीर्ष शैक्षिक संस्थानों में अग्रणी बलिया जनपद के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी में 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। बताते चले कि शिक्षा सत्र 2025- 26 के लिए एकेडमी के विभिन्न कक्षाओं में होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष प्रथम प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित कराई गई थीं।

अभिभावकों की मांग का हुआ सम्मान

इस प्रवेश परीक्षा में अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से यह मांग की थीं कि विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में चूकि वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ हैं। इसलिए वे परीक्षार्थी जो ज्ञानकुंज एकेडमी में प्रवेश चाहते हैं। प्रवेश अभिरुचि परीक्षा में मानसिक रूप से तैयार नहीं हो पा रहे हैं। अत: अवसर की समानता के दृष्टिगत समाज व छात्रहित में प्रवेश परीक्षा का एक और चक्र अनिवार्य हैं। अभिभावकों के मांग का सम्मान करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया कि प्रवेश अभिरुचि परीक्षा की द्वितीय एवं अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 निर्धारित की जाती हैं।

547 परीक्षार्थियो ने आजमाया भाग्य

द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा में प्रवेश के लिए 560 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमे 13 अभ्यर्थी प्रवेश अभिरुचि परीक्षा में अनुपस्थित रहें, जबकि अपना भाग्य आजमाने वाले परीक्षार्थियो को संख्या 547 रहीं।

प्रधानाचार्या ने परीक्षा को लेकर कहीं यें बात

प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ हैं कि द्वितीय चक्र की परीक्षा में प्रथम चक्र से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया और प्रवेश अभिरूचि परीक्षा में उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक रहीं। प्रधानाचार्या का यह मानना है कि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में लगातार परीक्षा फल का उत्तम होना और यहाँ के विद्यार्थियो का सामाजिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में योगदान देना, मुख्य कारण हैं।

उपप्रधानाचार्या ने शिक्षा को लेकर कहीं यें बात

उपप्रधानाचार्या शीला सिंह ने इस बावत जानकारी दी कि हम अपने विद्यार्थियो को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं पढ़ाते बल्कि उनके साथ एक एक पल बिताते हैं, जिसके साथ हम अपने विद्यार्थियों के सामाजिक संरचना एवं गुणवत्ता पर बल देते हैं।

प्रबंधक ने शैक्षिक गुणवत्ता पर कहीं यें बात

प्रबंधक डॉ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी दृष्टि विद्यालय में आधुनिक शैक्षिक गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए नवीनतम तकनीकी की शिक्षा उपलब्ध कराना हैं, जिसके तहत ज्ञानकुंज में सभी कक्षाओं को स्मार्ट और प्रोजेक्टर से लैंस कर दिया गया हैं, जो विद्यार्थियों के आधुनिक और नवीनतम ज्ञान के लिए अनिवार्य है हमारा प्रयास हर समय यही रहता हैं कि हमारे विद्यार्थी अनुशासित रहें, समयबद्ध रहें और समय की मांग के अनुसार समाज में अपनी योग्यता सिद्ध करते रहें। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने सभी परीक्षार्थियों के मंगल एवं शुभकामना की बधाई दी।

17 अप्रैल 2025 को आएंगा परिणाम

परीक्षा नियंत्रक दीपक तिवारी ने बताया कि द्वितीय चक्र की परीक्षा का परिणाम 17 अप्रैल 2025 को प्रात: 7 बजे तक विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जायेगा तथा साथ ही साथ श्री तिवारी ने अभिभावको से आग्रह किया कि वें अपने मोबाइल मे स्टूडेंट एप्प डाउनलोड कर लें, जिससे अभिभावक सुगमता से परीक्षा फल अपने घर में बैठे बैठे देख सकें।

परीक्षा में इन लोगों की रही अहम् भूमिका

इस परीक्षा में मुख्य रूप से विक्रम सिंह, पूर्वी सिंह, अलका सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सागर वर्मा, सौरभ वर्मा, रंजित शर्मा, अनिल सहानी, सुशील चत्रुर्वेदी, माधवानंद पाण्डेय, अनिता सिंह, लकी, धीरेन्द्र यादव इत्यादि लोगों की अहम् भूमिका रहीं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---