पूर्वांचल के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हैं, जिसके तहत 13 अप्रैल दिन रविवार को दूसरे चरण का प्रवेश परीक्षा होंगी आयोजित
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बलिया जनपद के बंशीबाजार स्थित पूर्वांचल का उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान "ज्ञानकुंज एकेडमी" में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हैं, जिसके तहत 13 अप्रैल दिन रविवार को दूसरे चरण का प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया हैं।
➡️पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी में दूसरे चरण की चयन परीक्षा कल
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) April 12, 2025
➡️13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को सुबह 10 बजें से आयोजित होंगी परीक्षा
➡️ 17 अप्रैल दिन गुरूवार को घोषित होंगा प्रवेश परीक्षा परिणाम#Sikanderpur #Ballia #News #Viral #BigBreaking #Viralnews pic.twitter.com/7PaTgmixk7
परीक्षा को लेकर प्रबंधक ने की बैठक
परीक्षा को कदाचार मुक्त, सुचिता और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को विद्यालय के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी कक्ष निरीक्षक, केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक और विद्यालय के समस्त सदस्यों को प्रवेश परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिया गया।
अब तक 562 परिक्षार्थियों ने कराया नामांकन
विद्यालय के परीक्षा प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं और 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को सुबह 10 बजें से किया जाएगा, जो 12:30 बजें तक चलेगा। बताया कि अभी तक कुल 562 परिक्षार्थियों ने दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा के लिए नामांकन कराया हैं।
17 अप्रैल को घोषित होंगा परीक्षा परिणाम
इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 17 अप्रैल 2025 दिन गुरूवार को घोषित किया जाएगा, जिसकी जानकारी अभिभावकों को उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर, मोबाइल एप्लीकेशन व विद्यालय के सुचना पट्ट पर परीक्षाफल चस्पा कर दिया जाएंगा।
परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान
सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा में बैठने के लिए सभी पंजीकृत परीक्षार्थी को बॉल पॉइंट पेन, प्रवेश पत्र एवं अधिकृत पहचान पत्र साथ लाना जरूरी हैं। अभिभावक और छात्र अधिक जानकारी के लिए ज्ञानकुंज एकेडमी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gyankunjacademy.edu.in पर जा सकते हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता