विशेष

दर्दनाक हादसा: पंप निकालने के लिए एक के बाद एक कुएं में उतरे ये दो भाई और उनका एक ये पड़ोसी, पर इस कारण तीनों की हुई दर्दनाक मौत

"कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए नीचे उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से हो गई दर्दनाक मौत"

खबरें आजतक Live

सोनभद्र (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के सोनभद्र जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। वहां रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार की सुबह कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए नीचे उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद किसी तरह कुएं में लोहे का कटिया डाल कर बारी बारी से तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्‍हें तुरंत नजदीकी सीएचसी पर ले गए। सीएचसी के डॉक्‍टरों ने उन्‍हें जिला अस्पताल रेफर कर दिए। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल ले जाते समय तीनों मौत हो गई। वही परिवारीजनों और ग्रामीणों ने डॉक्‍टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर गांव के पास सड़क को जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोनभद्र के बिजवार गांव का सूर्य प्रकाश (उम्र 31 वर्ष) बुधवार की सुबह साढ़े छह अपने घर के पास स्थित कुंए में लगे मोनोब्लाक पंप को निकालने के लिए कुंए में उतर रहा था। जब वह कुछ नीचे पहुंचा तो अचेत होकर पानी में गिर गया। यह देख मौके पर मौजूद उसका बड़ा भाई दीपक (उम्र-35 वर्ष) उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गया।

ग्रामीणों के अनुसार वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। दो भाई जब कुछ देर बाद भी कुएं से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसी 40 वर्षीय बलवन्त भी दोनों को बचाने के लिए कुएं में उतरे लेकिन दोनों भाइयों की तरह वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गए। तीनों के कुएं में बेहोश हो कर पानी में गिरने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने लोहे की खटिया को रस्सी में बांध कर नीचे डाल कर बारी-बारी से तीनों युवकों को बाहर निकाला। ग्रामीण उन्‍हें लेकर नजदीकी सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्‍टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। जिला अस्पताल ले जाते समय तीनों युवकों की मौत हो गई। इसके बाद परिवारीजन उन्‍हें लेकर वापस गांव चले आए। यहां डॉक्‍टरों और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इसकी जानकारी होते ही मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सदर फोर्स के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया।

रिपोर्ट- सोनभद्र ब्यूरो डेस्क

दर्दनाक हादसा: पंप निकालने के लिए एक के बाद एक कुएं में उतरे ये दो भाई और उनका एक ये पड़ोसी, पर इस कारण तीनों की हुई दर्दनाक मौत दर्दनाक हादसा: पंप निकालने के लिए एक के बाद एक कुएं में उतरे ये दो भाई और उनका एक ये पड़ोसी, पर इस कारण तीनों की हुई दर्दनाक मौत Reviewed by खबरें आजतक Live on अक्तूबर 04, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top