Left Post

Type Here to Get Search Results !

फिर एक बार ज्योति मौर्या जैसा केस आया सामने, लाखों का कर्ज लेकर इस पति ने कराया ये कोर्स, नौकरी लगते ही पत्नी इस प्रेमी संग हो गई फरार

"बांके बिहारी मंदिर में युवक ने युवती की भरी मांग, पहनाया मंगलसूत्र, वहीं वीडियो वायरल होने पर मंदिर के पुजारियों ने जताई घोर नाराजगी"

खबरें आजतक Live

गोड्डा (ब्यूरो, झारखंड)। झारझंड के गोड्डा जिले में यूपी की एसडीएम ज्योत्ति मौर्या जैसा केस सामने आया है। यहां, पिज्जा डिलीवरी करने वाले युवक ने ढाई लाख रुपये कर्ज लेकर अपनी पत्नी का एएनएम कोर्स में एडमिशन करवाया। नर्सिंग कोर्स पूरा होने के बाद पत्नी की जैसे ही नौकरी लगी वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित युवक टिंकू यादव ने गोड्डा नगर थाने में पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गोड्डा के कठौन गांव के रहने वाले टिंकू यादव अभी वो पिज्जा डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हैं। तकरीबन 3 साल पहले उसकी शादी गोड्डा शहर के बढ़ौना की रहने वाली प्रिया से हुई थी। शादी के बाद प्रिया ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की। घर में पैसे की किल्लत थी लेकिन भविष्य का सपना देखकर टिंकू ने किसी तरीके से पैसे का जुगाड़ किया। एडमिशन की फीस ज्यादा होने के चलते उसने 2.5 लाख लोन लिया और फिर पत्नी का ANM कोर्स में एडमिशन करवाया और खुद भी पिज्जा डिलीवरी का काम करने लगा। शादी के महज डेढ़ साल बाद पढ़ाई के दौरान पत्नी टिंकू के पड़ोसी दिलखुश रावत से संपर्क में आई। दोनों के बीच अफेयर चलने लगा।

इस बारे में पीड़ित टिंकू को कभी संदेह नहीं हुआ। जैसे ही पत्नी का कोर्स पूरा हुआ और नौकरी लगी, वो दिलखुश के साथ फरार हो गई। टिंकू कुमार ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पत्नी को ANM की डिग्री दिलाने के लिए नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया था। दिन-रात मेहनत कर उसके कॉलेज की फीस चुकाई लेकिन प्रिया उसे धोखा देकर फरार हो गई। ऐसा उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। टिंकू ने बताया कि 17 सितंबर के बाद जब कॉलेज से पत्नी प्रिया घर वापस नहीं आई तब उसकी तलाश शुरू की गई। कई बार फोन का उसने जवाब नहीं दिया और फिर नंबर बंद कर लिया। कॉलेज में पता लगाया गया। वहां से ये जानकारी मिली कि उसकी कुछ ही दिन पहले नौकरी लगी है। 24 सितंबर को प्रिया और दिलखुश ने फेसबुक पर कोर्ट मैरिज की तस्वीर पोस्ट की। दोनों ने दिल्ली में लव मैरिज कर लिया है। घटना के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि टिंकू की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले कि छानबीन की जा रही है। घटना के चलते युवक काफी आहत हुआ है और उस पर कर्ज भी लदा हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट- गोड्डा ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---