"स्थानीय पुलिस की घोर निष्क्रियता के चलते रेहड़ी पटरी के व्यापारी भी पुलिस बूथ के अंदर ही अपना गोदाम समझ कर रखते हैं माल समेत अन्य सामान"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नगर के मुख्य बाजार स्थित मां जल्पा मंदिर के समीप बने पुलिस सहायता केंद्र बूथ पर रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों ने अतिक्रमण करके चारों तरफ से पुलिस बूथ पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। स्थानीय पुलिस की घोर निष्क्रियता के चलते रेहड़ी पटरी के व्यापारी अपना माल समेत अन्य सामान भी पुलिस बूथ के अंदर ही अपना गोदाम समझ कर रखें रहतें हैं। अतिक्रमण के चलते जल्पा चौक पर वाहनों के आने-जाने तथा बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को भी आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी हालात यहां तक हो जाते हैं कि घंटों तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। वही सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के चलतें स्थानीय लोगों मे बड़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों से पुलिस पैसा लेकर खुद उनकी दुकानें पुलिस बूथ के चारों तरफ लगवाती है। लोगों का यह भी कहना है कि बाजार के बीचो बीच होने के बावजूद भी इस पुलिस बूथ सहायता केंद्र में नियमित तौर पर किसी भी पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाती। स्थानीय लोगों नें विभागीय उच्चाधिकारियों से मांग कि है की जल्द से जल्द इस पुलिस बूथ को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा कर नियमित तौर पर पुलिस बूथ में पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता