"रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अंजनी गुप्ता व अशोक शर्मा के द्वारा ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया पुरस्कृत"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बालूपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता की आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 3A, B से लेकर 10 A, B तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता की शुरुआत में विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके रंगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि रंगोली प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में बांटा गया था। प्रथम ग्रुप में कक्षा 7B, 8B, 9B, 10B, 9A, 10A तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा 6B, 5B, 4A, 4B, 4C, 3A, 3B के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई। रंगोली का मूल्यांकन विद्यालय के समस्त अध्यापक गण द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम ग्रुप में कक्षा 9A प्रथम द्वितीय कक्षा 8B तृतीय कक्षा 10B तथा द्वितीय ग्रुप में प्रथम 5B, द्वितीय कक्षा 4A तृतीय कक्षा 6B स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अंजनी गुप्ता व अशोक शर्मा के द्वारा ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में दीपक गुप्ता, प्रदीप कुमार, अरविंद सिंह, अमित वर्मा, अभिजीत ठाकुर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संयुक्त रूप से सभी छात्र छात्राओं सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता